जब भारतीय स्टार खिलाड़ी पर पाकिस्तान में हुआ हमला, रोकना पड़ा था मैच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए जब भारत पहुंची थी तो उनका जबरदस्त स्वागत हुआ। सैकड़ों की संख्या में लोग एयरपोर्ट पर उनका वेलकम करने पहुंचे थे। खुद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी इस बात को माना को वह भारत की मेहमान नवाजी से गदगद हैं। ऐसा सिर्फ पाकिस्तान के.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए जब भारत पहुंची थी तो उनका जबरदस्त स्वागत हुआ। सैकड़ों की संख्या में लोग एयरपोर्ट पर उनका वेलकम करने पहुंचे थे। खुद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी इस बात को माना को वह भारत की मेहमान नवाजी से गदगद हैं। ऐसा सिर्फ पाकिस्तान के साथ नहीं है, भारतीय टीम भी जब वहां जाती थी तो उनका भी जोरदार स्वागत होता था। कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर इस बारे में बात कर चुके हैं।

हालांकि इरफान पठान ने पाकिस्तान दौरे का जो किस्सा शेयर किया है वह काफी भयानक है। भारत-बांग्लादेश के बीच मुकाबले के दौरान कमेंट्री करते हुए इरफान ने बताया कि कैसे एक बार पेशावर में एक फैंस ने लोहे की कील से उन पर हमला कर दिया था। कील उनके आंख पर जाकर लगी थी। इरफान ने कहा, ‘एक दर्शक ने उनकी तरफ एक कील फेंका, जो उनकी आंख पर जाकर लगी। इस कारण खेल को 10 मिनट तक के लिए रोकना पड़ गया था, लेकिन मैंने इसकी कोई शिकायत नहीं की थी। क्या है दर्शकों के द्वारा किया गलत व्यवहार नहीं था।’

- विज्ञापन -

Latest News