जमशेदपुर: पहले हाफ में दो गोल से पिछड़ने के बाद जमशेदपुर एफसी ने मुकाबले में वापसी करते हुए चेन्नईयिन एफसी को 2-2 से ड्रा पर रोक दिया। गुरुवार रात यहां जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले के नौवें मिनट में फारुख चौधरी ने पहला और उसके बाद निन्थोइंगनबा मीतेई ने 40वें मिनट में दूसरा गोलकर चेन्नईयिन एफसी की बढ़त दोगुनी कर दिया।
वहीं जमशेदपुर एफसी के लिए पचुआउ लालडिनपुइया ने 45वें मिनट और डेनियल चीमा ने 90वें मिनट में एक-एक गोल दागकर मुकाबले को 2-2 से बराबरी पर लाकर ड्रा करा दिया। चेन्नईयिन एफसी बुधवार को घरेलू मैदान पर बेंगलुरु एफसी से भिड़ेगी तथा शनिवार को जमशेदपुर एफसी का भी बेंगलुरु एफसी से मुकाबला होगा।