Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ‘ए’ की अगुआई करेंगे: Abhimanyu Easwaran


इसके बाद 17 से 20 जनवरी तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार दिवसीय मैच खेला जायेगा। भारतीय टीम में साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, केएस भरत और नवदीप सैनी भी शामिल हैं। भारत ‘ए’ टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे से खेलकर आ रही है जिसमें टीम ने दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेले थे जो ड्रा रहे थे।

केएस भरत को दक्षिण अफ्रीका में श्रृंखला के लिए कप्तान बनाया गया था और ईश्वरन भी टीम का हिस्सा थे। ईश्वरन केवल एक मैच में ही खेले थे जिसमें उन्होंने 18 रन बनाये थे जबकि भरत केवल छह रन ही बना सके थे। प्रदोष रंजन पॉल इंग्लैंड लायंस श्रृंखला के लिए टीम का हिस्सा हैं।

वह उन खिलाड़ियों में शामिल होंगे जिन पर नजरें लगी होंगी क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका में अपनी टीम के शीर्ष स्कोरर रहे थे। उन्होंने पहले अनौपचारिक टेस्ट में 163 रन की पारी खेली थी।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ‘ए’ टीम :अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, केएस भरत (विकेटकीपर), मानव सुथार, पुलकित नारंग, नवदीप सैनी, तुषार देशपांडे, विद्वथ कावेरप्पा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और आकाश दीप।

Exit mobile version