Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Women T20 World Cup : Richa Ghosh और Renuka Thakur ने करियर की हासिल की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

केपटाउनः भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष और तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ टी20 रैंकिंग हासिल की। दक्षिण अफ्रीका में चल रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 में कुछ अच्छे स्कोर के बाद घोष पहली बार बल्लेबाजों की महिला टी20 रैंकिंग में शीर्ष 20 पहुंची हैं। पिछले हफ्ते वेस्टइंडीज के खिलाफ 41 और इंग्लैंड के खिलाफ 47 रनों की उनकी नाबाद पारी ने उन्हें 16 स्थान ऊपर चढ़कर 20वां स्थान दिया है। घोष उपकप्तान स्मृति मंधाना (तीसरे), शेफाली वर्मा (10वें), जेमिमा रोड्रिग्स (12वें) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (13वें) के साथ शीर्ष 20 में जगह बनाने वाली पांचवीं भारतीय भी बनीं। राउंडर ताहलिया मैकग्राथ टॉप पर काबिज हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में, रेणुका ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 रन देकर पांच विकेट लिए, जिससे वह सात स्थान की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। 10वें से सातवें स्थान पर पहुंचने वाली न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज ली ताहुहू ने चार मैचों में आठ विकेट लेने के बाद पहली बार 700 रेटिंग अंक को पार कर दिया। उनकी टीम की साथी, हरफनमौला खिलाड़ी अमेलिया केर की श्रीलंका के खिलाफ पार्ल में मैच विजयी 66 रन की पारी ने उन्हें करियर के सर्वश्रेष्ठ 16वें स्थान पर पहुंचाने में मदद की।

पाकिस्तान की बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाली अपने देश की पहली महिला बनने के बाद 10 स्थान की छलांग लगाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ 64वें स्थान पर आ गई हैं। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 48 रन बनाए, एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि न्यूजीलैंड की पूर्व कप्तान सुजी बेट्स बांग्लादेश के खिलाफ नॉटआउट 81 और श्रीलंका के खिलाफ 56 रन बनाकर दो पायदान की बढ़त हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया की 19 वर्षीय तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन ने अपनी किफायती गेंदबाजी से पहली बार शीर्ष 10 में प्रवेश किया है, जबकि वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज भी पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन देकर दो विकेट लेकर शीर्ष 10 में शामिल हो गई हैं।

Exit mobile version