विश्व बॉडी बिल्डिंग चैंपियन Parveen Nandal ने स्वीडन में किया पानीपत का नाम रोशन

विश्व बॉडी बिल्डिंग चैंपियन महराणा गांव के प्रवीण नांदल ने एक बार फिर इंजरियो चोटो से उबरते हुए देश का नाम रोशन किया है।

पानीपत : विश्व बॉडी बिल्डिंग चैंपियन महराणा गांव के प्रवीण नांदल ने एक बार फिर इंजरियो चोटो से उबरते हुए देश का नाम रोशन किया है। एनपीसी स्वीडन द्वारा आयोजित आयरन वल्र्ड चैंपियनशिप जीती है। जिसमें कुल 32 देशों के बॉडी बिल्डर ने प्रतियोगता में हिस्सा लिया। वहीं भारत देश से प्रवीण नांदल टॉप 5 विजेताओं में चौथे नंबर पर रहे। प्रवीन नांदल ने बताया कि वह लगभग 4 साल बाद किसी प्रतियोगिता में उतरे थे उनका बेहतर प्रदर्शन रहा।

प्रवीन ने बताया कि 2020 में आयरन वल्र्ड क्लासिक में खेलने वाले थे लेकिन भारत में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में वह नहीं जा सके। इसके बाद कोविड हो गया, इससे रिकवरी के बाद चेस्ट फोन हो गया था। वहीं फिर जनवरी 2023 में चोट के कारण ट्राइसएप्स की मसल फट गए थे। इसकी रिकवरी में करीब 1 वर्ष का समय लगा। अब पिछले एक महीने से इस प्रतियोगिता की तैयारी की और मेहनत रंग लाई। वहीं प्रवीन नांदल सामाजिक संस्था आदर्श एक विश्वास से जुड़े हैं। उनकी इस उपलब्धी में संस्था उनके सम्मान समारोह में 5 मई को मॉडल टाउन में प्रवीन नांदल फिटनेस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

- विज्ञापन -

Latest News