Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

World Cup 2023:दिल्ली और मुंबई के स्टेडियम्स में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे…जानें BCCI ने लिया क्यों यह फैसला

नई दिल्ली : गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा। जिसके बाद श्रीलंका अगले सोमवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश से भिड़ेगी। बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल का एक मैच होना है। वहीं एक बड़ी खबर यह भी सामने आ रही है कि इस मैच स्टेडियम में पटाखे या आतिशबाजी नहीं होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इसकी घोषणा की है।

पानीपत रिफाइनरी के मैनेजर द्वारा आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, बरामद सुसाइड नोट में हुए बड़े खुलासे

क्या है वजह?
दरअसल, बॉम्बे हाई कोर्ट ने शहर में वायु गुणवत्ता में गिरावट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए चिंता व्यक्त की। कोर्ट ने कहा कि शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक हर दिन खराब होता जा रहा है। हर जगह मुंबई के एक भी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता बेहतर नहीं है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि मुंबई और दिल्ली में वर्ल्ड कप मैचों के दौरान आतिशबाजी नहीं होगी, क्योंकि इससे प्रदूषण स्तर बढ़ सकता है।

मुंबई-दिल्ली में हवा गुणवत्ता
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार मुंबई में एक्यूआई “मॉडरेट” 172 था। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया तो वहीं, ज्यादातर इलाकों में AQI 300 के पार है।

Exit mobile version