World Cup 2023 : Shubman Gill की क्या भारत-पाक मैच में होगी एंट्री? पढ़ें बड़ा अपडेट

नई दिल्लीः भारतीय टीम वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए तैयार हैं। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया 2 दिन पहले ही दिल्ली पहुंच चुकी हैं, लेकिन इस मैच में भी शुभमन गिल (Shubman Gill) नहीं खेल रहे। इसी बीच अब नई खबर आई हैं, कि.

नई दिल्लीः भारतीय टीम वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए तैयार हैं। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया 2 दिन पहले ही दिल्ली पहुंच चुकी हैं, लेकिन इस मैच में भी शुभमन गिल (Shubman Gill) नहीं खेल रहे। इसी बीच अब नई खबर आई हैं, कि शुभमन गिल ने चेन्नई से अहमदाबाद की उड़ान भरने के लिए तैयार हैं।

पढ़ें बड़ी खबरें : रील्स बनाना महिला दरोगा को पड़ा भारी, SP को उठाना पड़ा ये बड़ा कदम

टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा कि वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में वहां रिकवरी और आराम जारी रखेंगे।’ उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वह एहतियात के तौर पर था। उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगा। उनके लक्षणों में सुधार नजर आ रहा हैं। बता दें, अफगानिस्तान के मुकाबले के बाद टीम इंडिया अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को महाघमासान देखने को मिलेगा।

पढ़ें बड़ी खबरें : आलोचना के बाद कांग्रेस के इस बड़े विधायक ने छोड़ा रियलिटी शो Bigg Boss

शुभमन 72 की औसत और 105 के स्ट्राइक रेट के साथ इस वर्ष एकदिवसीय मैचों में 1230 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पिछले चार एकदिवसीय मुकाबले में उन्हें दो शतक और एक अर्धशतक बनाया है, जिसमें से दो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आए हैं।

- विज्ञापन -

Latest News