लंदनः इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में ब्रिटिश पंजाबी समुदाय के कबड्डी टूर्नामेंट में हुए ‘बड़े स्तर पर व्यवधान’ के बाद तीन लोग जख्मी हो गए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है। डर्बीशायर पुलिस ने बताया कि डर्बी के अलवास्टन में एल्वास्टन लेन इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया.