पेरिस: लियोनेल मेसी के सपने और काइलियान एमबाप्पे की हैट्रिक के बीच झूलते विश्व कप फाइनल में आखिरकार मेसी अपने केरियर का आखिरी तिलिस्म तोड़ने में कामयाब रहे। अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआऊट में फ्रांस को 4.2 से हराकर 36 साल बाद विश्व चैम्पियन बना। लेकिन फ्रांस में इस हार को लेकर निराशा नजर आ रही है।.
अर्जेंटीना के कप्तान और दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने घोषणा की है कि फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल उनका आखिरी वश्वि कप मैच होगा। अर्जेंटीना ने यहां लुसेल स्टेडियम पर मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल में क्रोएशिया को हराकर छठवीं बार फाइनल में जगह बनाई है, जहां उसका सामना मोरक्को या फ्रांस में से.