लखनऊ: पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की जांच शुरू कर दी है, जिसमें लड़कों का एक ग्रुुप तिरंगे का अपमान करता नजर आ रहा है।लड़के चलती कार के बोनट पर बगल में झंडा बांधे बैठे नजर आ रहे हैं। जाहिर तौर पर यह वीडियो गणतंत्र दिवस पर बनाया गया था.
श्रीनगर : भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई ने राष्ट्र ध्वज पर टिप्पणी को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा और कहा कि तिरंगा देश का गर्व है और जो भी उस पर बुरी नजर डालेगा, उससे कड़ाई से निपटा जाएगा। गौरतलब है कि महबूबा ने टिप्पणी की थी.