ब्लोमफोंटेन: गत चैंपियन भारत ने 2020 अंडर19 विश्ज़्व कप विजेता बांग्लादेश को 81 रनों से हराया। इसी दिन आईसीसी अंडर19 पुरुष क्रिकेट विश्ज़्व कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान स्कॉटलैंड व अफगानिस्तान के खिलाफ विजेता रहे। बांग्लादेश ने ब्लोमफोंटेन में पहले क्षेत्ररक्षण करने और शुरुआती सहायता का भरपूर लाभ उठाने का फैसला किया।