UP IPS Officers Transfer List: उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़े लेवल पर आईपीएस अधिकारियों का फेरबदल किया है। राज्य में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने और प्रशासनिक कार्यक्षमता में सुधार के उद्देश्य से अधिकारियों का तबादला किया गया है। सरकार ने कुल 15 आईपीएस अधिकारियों को दूसरे जिले या शहरों का कमान दी है। इन प्रशासनिक फेरबदल से राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है।
#Lucknow
15 #IPS अधिकारियों के तबादला एक्सप्रेस की जद में आये पूर्वांचल के कई जिले, जौनपुर के #SSP अजय पाल शर्मा को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज का कार्यभार तो वहीं हाथरस #SP निपुण अग्रवाल की उनके गृह जनपद में तैनाती बनी चर्चा का विषय।#UPPolice 🚔 #UPPInNews @IPS_Association pic.twitter.com/E2AaKf8CAm— PoliceMediaNews (@policemedianews) December 22, 2024
क्यों किया गया अधिकारों का तबादला?