BMW कार के उड़े परखच्चे…परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़, 2 दोस्तों की हुई मौके पर ही मौत, देखें Video

जतिंदर सिंह पुत्र राय साहिब निवासी गांव रोहड़ जागीर ने पुलिस स्टेशन जुलाक में शिकायत दर्ज कराई

पटियाला (कुलविंदर) : पटियाला-पिहोवा हाईवे पर गांव अकबरपुर अफगाना के पास BMW कार और कैंटर के बीच जोरदार टक्कर हाे गई, जिस कारण 2 युवकाें की मौके पर ही मौत हाे गई। मिली जानकारी के अनुसार, जतिंदर सिंह पुत्र राय साहिब निवासी गांव रोहड़ जागीर ने पुलिस स्टेशन जुलाक में शिकायत दर्ज कराई कि उसका भाई संदीप सिंह और उसका दोस्त लखविंदर सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी रोहड़ जागीर BMW कार नंबर पीबी10 एचएम 0028 से रोहर जागीर गांव आ रहे थे।

सुबह करीब 2 बजे जब वे गुरुद्वारा साहिब डेरा घुले के गांव अकबरपुर अफगाना के पास पहुंचे तो एक आयशर कैंटर गाड़ी नंबर पीबी 13 एडब्ल्यू 2937 के चालक की लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनके आगे आ रही एक गाड़ी को ओवरटेक किया। इससे कैंटर की साइड संदीप सिंह की गाड़ी पर लग गई, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और कार दूसरे आयशर कैंटर से टकरा गई, जिससे कार में सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही जुल्कां थाने के SHO गुरप्रीत सिंह भिंडर ने पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत कार्रवाई करते हुए शवों को राजिंदरा अस्पताल पहुंचाया, जहां पर पोस्टमार्टम के बाद दोनों युवकों के शव वारिसों को सौंप दिए गए। पुलिस ने आयशर कैंटर के चालक ओम प्रकाश पुत्र कालू राम निवासी गांव मीरांपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

- विज्ञापन -

Latest News