नई दिल्ली : मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए भाषण के बाद से संसद में सियासत तेज हो गई है। शाह के भाषण के बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। विपक्ष का आरोप है कि गृह मंत्री ने अपने भाषण में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। इस बीच आज केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए गए भाषण को लेकर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी।