सवेरा न्यूज,नकोदर: सोमवार आधी रात को नकोदर में चोरों ने दो दुकानों को निशाना बना लाखों का समान चोरी कर फरार हो गए। स्थानीय दखनी अड्डा के निकट मोहल्ला गुरु नानक पुरा स्थित आरती ज्वैलर्स की दुकान पर सोमवार आधी रात को अज्ञात हथियारबंद 10 से 12 युवकों ने धावा बोल शटर तोड़ चोरी को अंजाम दिया। दुकान के मालिक शुभम ने बताया कि हमें रात को हमारी दुकान के पास एक मकान से परिवार वालों का फोन आया कि आपकी दुकान के कुछ युवक शटर तोड़ रहे हैं।
उनके हाथों में तेजधार हथियार हैं जब हमने सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो देखा कि 10 से 12 युवक जिनके चेहरे ढके हुए थे और हाथों में हथियार थे, दुकान का शटर तोड़ रहे थे, जब तक हम दुकान पर पहुंचे, वे चोरी कर भाग चुके थे। उन्होंने बताया कि करीब 5 से 6 लाख रुपए का सामान चोर ले गए।
जिसमें सोने-चांदी के आभूषण थे तथा सारे शीशे भी तोड़ दिए और उन्होंने लॉकर खोलने का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे, चोरी करने आए युवकों ने दुकान के आसपास के घरों को बाहर से कुंडी लगा बंद कर दिया ताकि कोई बाहर न निकल सके। ज्वैलर्स दुकान मालिक ने सिटी थाना पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने जांच की डी.एस.पी. नकोदर कुल¨वदर सिंह विर्क ने भी दुकान का मौका देखा और जांच की।
इसी तरह दखनी अड्डा के पास ही सिविल हस्पताल रोड पर मोबाइल फोन की दुकान एच.आर. ट्रे¨डग मोबाइल हाऊस पर चोरों ने धावा बोल दिया। दुकान मालिक बॉबी ने बताया कि चोर दुकान की छत के पास ऊपरी हिस्से से दीवार में सेंध लगा दुकान में घुसे और कई मोबाइल फोन और समान चोरी कर ले गए।
चोरी गए सामान की सूची तैयार की जा रही है। सिटी पुलिस नकोदर प्रभारी धर्मेद्र कल्याण ने कहा कि दुकान मालिकों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा आरोपियों की तलाश और जांच की जा रही है। चोरी की घटनाओं से शहरवासियों में भय का माहौल है और लोग सरकार से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं।