विज्ञापन

HMPV वायरस का भारत में दस्तक, जानें किन देशों में पहले ही फैल चुका है संक्रमण

नई दिल्ली : चीन और मलेशिया के बाद अब भारत में भी HMPV (ह्यूमन मेटापन्यूमोनिया वायरस) के संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। भारतीय काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने 6 जनवरी को चेतावनी जारी की कि HMPV के मामले दुनिया भर में बढ़ रहे हैं और भारत में भी इसके मामलों का पता.

नई दिल्ली : चीन और मलेशिया के बाद अब भारत में भी HMPV (ह्यूमन मेटापन्यूमोनिया वायरस) के संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। भारतीय काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने 6 जनवरी को चेतावनी जारी की कि HMPV के मामले दुनिया भर में बढ़ रहे हैं और भारत में भी इसके मामलों का पता चला है।

 

बेंगलुरु में दो मामले

आपको बता दें कि आईसीएमआर के बयान के बाद बेंगलुरु में HMPV के दो मामलों की जानकारी मिली। इनमें से एक 3 महीने का बच्चा और एक 8 महीने का बच्चा शामिल है। 3 महीने के बच्चे को डॉक्टरों ने इलाज के बाद स्वस्थ घोषित कर घर भेज दिया, जबकि 8 महीने के बच्चे का इलाज जारी है और वह अब बेहतर हो रहा है।


गुजरात में तीसरा मामला

वहीं आईसीएमआर द्वारा जारी बयान के बाद, गुजरात से भी HMPV के संक्रमण का एक और मामला सामने आया। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि यह मामला एक 2 महीने के बच्चे का है, जो राजस्थान के डुंगरपुर से सारवार आया था। बच्चे को सारवार से अहमदाबाद रेफर किया गया है, और अब उसका इलाज चल रहा है।

HMPV वायरस की उत्पत्ति और इसके लक्षण

दरअसल, HMPV वायरस 2001 में खोजा गया था और यह एक श्वसन (respiratory) वायरस है। यह ऊपरी और निचले श्वसन संक्रमण का कारण बनता है, और इसके लक्षण आम सर्दी या फ्लू जैसे होते हैं। HMPV वायरस न्यूमोविरिडे फैमिली का हिस्सा है।

HMPV वायरस कहां-कहां फैल रहा है?

HMPV वायरस का पहला मामला चीन से सामने आया था, और अब यह मलेशिया समेत कई अन्य देशों में फैल चुका है। चीन में 2024 में 327 HMPV मामले दर्ज किए गए हैं, जो 2023 में आए 225 मामलों से 45% अधिक हैं। मलेशिया की सरकार ने अपने नागरिकों से गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी है।

चीन में HMPV मामलों में वृद्धि

चीन में HMPV के मामलों में वृद्धि हो रही है, और इसके साथ-साथ अन्य श्वसन संक्रमण जैसे इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 के मामले भी बढ़े हैं। रिपोर्टों के अनुसार, कुछ क्षेत्रों में अस्पताल अत्यधिक व्यस्त हैं, लेकिन चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अभी तक आपातकाल की स्थिति की घोषणा नहीं की है।

HMPV वायरस का संक्रमण अब भारत में भी फैलने लगा है, और इसके मामलों में वृद्धि हो रही है। यह वायरस श्वसन संक्रमण का कारण बनता है और इसके लक्षण सामान्य सर्दी या फ्लू जैसे होते हैं। भारत सरकार और स्वास्थ्य संगठन इसके मामलों पर ध्यान दे रहे हैं और उचित कदम उठाने की तैयारी कर रहे हैं।

Latest News