लुधियाना में खन्ना-दोराहा नेशनल हाईवे पर धुंध में टकराई 20 गाड़ियां, राजगढ़ के पास पुल बंद कर डायवर्ट किया ट्रैफिक

पंजाब में आज घनी धुंध और कोहरा होने के कारण लुधियाना के खन्ना के दोराहा में नेशनल हाईवे करीब 20 गाड़ियां 3 अलग-अलग हादसों में आपस में टकरा गई। इन हादसों में लोगों को मामूली चोटें तो आईं लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। धुंध में हाईवे पर वाहनों के टकराने से वहां पर.

पंजाब में आज घनी धुंध और कोहरा होने के कारण लुधियाना के खन्ना के दोराहा में नेशनल हाईवे करीब 20 गाड़ियां 3 अलग-अलग हादसों में आपस में टकरा गई। इन हादसों में लोगों को मामूली चोटें तो आईं लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। धुंध में हाईवे पर वाहनों के टकराने से वहां पर लंबा जाम लग गया।

सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हादसा ग्रस्त वाहनों करे कारण हाईवे पर लगे जाम से निजात पाने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। ट्रैफिक को सर्विस लेन से निकाला जा रहा है। हालांकि वाहनों की तादाद ज्यादा होने और धुंध के कारण ट्रैफिक रेंग कर चल रहा है।

हाईवे पर धुंध में पलटी जीप

राजगढ़ पुल पर हुआ पहला हादसा

सुबह आज इतनी घनी धुंध और कोहरा था कि विजिबिलिटी शून्य के बराबर थी। जिसके चलते खन्ना-दोराहा हाईवे पर राजगढ़ पुल के ऊपर कैंटर एक कार से जा टकराया। इनके पीछे 4 से 5 गाड़ियां और टकरा गईं। पुलिस ने अभी क्षतिग्रस्त गाड़ियों को साइड पर हटाना शुरू किया था कि 100 गज की दूरी पर 4 से 5 और गाड़ियां टकरा गईं। इसी दौरान तीसरा हादसा भी सामने आया इसमें 8 से 10 गाड़ियां टकराईं। इसके बाद पुलिस ने पुल को बंद कर ट्रैफिक को सर्विस लेन पर डाला।

- विज्ञापन -

Latest News