उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के चलते 17 उड़ानें रद्द, अयोध्या रूट की छह ट्रेनें हुई कैंसिल

घने कोहरे के चलते सोमवार को 17 उड़ानें निरस्त कर दी गईं तो कई घंटों की देरी से टेकऑफ व लैंड कर सकीं।

लखनऊ: घने कोहरे के चलते सोमवार को 17 उड़ानें निरस्त कर दी गईं तो कई घंटों की देरी से टेकऑफ व लैंड कर सकीं। उधर, लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली तेजस और वहां से लखनऊ आने वाली तेजस रद्द रही। रद्द की गईं फ्लाइटों में दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, मुंबई की उड़ानें शामिल हैं। ये एआई 411 दिल्ली से लखनऊ, 6ई 453 हैदराबाद से लखनऊ, 6ई 6282 दिल्ली से लखनऊ, 6ई 279 लखनऊ से अहमदाबाद, 6ई 7928 लखनऊ से आगरा, 6ई 2243 लखनऊ से दिल्ली, 6ई 5222 लखनऊ से मुंबई, 6ई 7932 आगरा से लखनऊ, 6ई 7936 प्रयागराज से लखनऊ , आईएक्स 784 दिल्ली से लखनऊ, 6ई 935 अहमदबाद से लखनऊ, 6ई 7741 लखनऊ से वाराणसी, एआई 413 दिल्ली से लखनऊ, 6ई 7739 वाराणसी से लखनऊ, एआई 412 लखनऊ से दिल्ली, 6ई 7935 लखनऊ से प्रयागराज, आईएक्स 1785 लखनऊ से मुंबई, एआई 414 खनऊ से दिल्ली थी। अयोध्या रूट की छह और ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। ये ट्रेनें 22 जनवरी तक नहीं चलेंगी। वहीं 30 ट्रेनों के रास्ते बदल दिए गए हैं। इनमें लखनऊ से चलने वाली छह ट्रेनें शामिल हैं। अब तक इस रूट की 30 ट्रेनें कैंसिल की जा चुकी हैं।

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि अयोध्या कैंट से आनंद विहार वाया लखनऊ चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पहले 15 तक कैंसिल की गई थी, जो अब 22 तक निरस्त रहेगी। 16 से 22 जनवरी तक फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर को निरस्त कर दिया गया है। वहीं साकेत एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट ट्रेनों को अयोध्या के बजाय सुल्तानपुर से चलाया जाएगा। 30 घंटे, 22411 अरुणाचल एक्सप्रेस चार घंटे, 20503 राजधानी एक्सप्रेस 6:30 घंटे, 12328 उपासना चार घंटे, 12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस डेढ़ व 13010 दून एक्सप्रेस पौने दो घंटे लेट पहुंची।

- विज्ञापन -

Latest News