बहराइच में ट्रक की चपेट में आने से ई-रिक्शा सवार बुजुर्ग महिला की मौत

बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के पयागपुर क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से ई-रिक्शा सवार एक बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पयागपुर थाना क्षेत्र के वैनी गांव निवासी रन्ना देवी (60) ई-रिक्शा से घर जा रही थी। ई-रिक्शा.

बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के पयागपुर क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से ई-रिक्शा सवार एक बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पयागपुर थाना क्षेत्र के वैनी गांव निवासी रन्ना देवी (60) ई-रिक्शा से घर जा रही थी। ई-रिक्शा पर परिवार के राजित राम, ननकना और सनी भी बैठे थे कि पयागपुर इकौना मार्ग पर जाभार गांव के पास इकौना की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजित राम, ननकना, सनी, राजेश और ई-रिक्शा चालक दुर्गेश समेत पांच लोग घायल हो गए।

- विज्ञापन -

Latest News