उप्रः आसपास के जहां प्रदेशों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखा वहीं अब उत्तर प्रदेश में भी इसका असर दिखने लगा है। प्रदेश के कानपुर जिले में गंगा नदी अपने उफान पर हैं। वहीं, बलिया जिले में घाघरा ने ऐसा तांडव मचाया की 12 घर नदी में समा गये हैं। इसके अलावा कानपुर में गंगा के जलस्तर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। अधिकारी लगातार स्थिति का खबर ले रहे हैं। जहां प्रदेश में बुधवार को औसत से 472% से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई।
कानपुरः गंगा के निचले इलाकों में भरा पानी
कानपुर में गंगा किनारे निचले इलाकों में पानी आ गया है। डीएम विशाख अय्यर का कहना है कि हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। जिन इलाकों में जलस्तर बढ़ रहा है, वहां से लोगों को निकालने व जरुर की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।
बलियाः तेज बहाव के कारण किनारे का कटान अभी जारी है
बलिया में घाघरा के किनारे स्थित गांवों में तबाही का मंजर देखने को मिला है। एक सूत्रों से मिली खबर के अनुसार घाघरा नदी में 12 मकान समा चुके हैं। नदी के तेज बहाव के कारण किनारे का कटान भी जारी है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया है कि गांव गोपाल टाड़ी में 12 मकान बहे हैं।
प्रदेश के 43 जिलों में बारिश-बिजली गिरने की संभावना
प्रदेश में बारिश के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। बुधवार को लखीमपुर खीरी का अधिकतम तापमान 25 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि प्रदेश में सबसे कम तापमान कुशीनगर का 19.3 डिग्री रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी यूपी के 43 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।