गौतमबुद्ध नगर: देश में अवैध रूप से रह रहे बंगलादेशी नागरिकों के फर्जी आधारकार्ड बनाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सैक्टर-39 पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 8 बंगलादेशी नागरिकों को सलारपुर गांव के पास से वीरवार को गिरफ्तार किया था। सभी के पास फर्जी आधारकार्ड थे और पूछताछ के दौरान पता चला कि बंग्लादेश के रहने वाले लोगों के फर्जी आधारकार्ड सलारपुर के रोशन और नितेश ने अपने जनसुविधा केंद्र पर बनाए थे। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।