विज्ञापन

UP में आग लगने से कबाड़ की 6 दुकानें हुई जलकर खाक, लाखाें का हुआ नुकसान

कानपुरः कानपुर के हरबंस मोहल पुलिस इलाके में सुतरखाना में आग लगने से कबाड़ की 6 दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग रविवार रात लगी थी। आग लगने के बाद ही दमकल की 3 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अग्निशमन अधिकारी केके सिंह ने कहा, कि ‘हमें हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र के सुतरखाना में.

- विज्ञापन -

कानपुरः कानपुर के हरबंस मोहल पुलिस इलाके में सुतरखाना में आग लगने से कबाड़ की 6 दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग रविवार रात लगी थी। आग लगने के बाद ही दमकल की 3 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अग्निशमन अधिकारी केके सिंह ने कहा, कि ‘हमें हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र के सुतरखाना में आग लगने की सूचना मिली। हम मौके पर पहुंचे और पाया कि लगभग 5-6 कबाड़ की दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। आग बुझाने के लिए दमकल की 3 गाड़ियों को लगाया गया था।’’ आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। मामले पर और जानकारी की प्रतीक्षा है।

आग की लपटें उठते देख आसपास के लोगों ने दुकान मालिकों को सूचना दी, जिसके बाद दुकान मालिक मौके पर पहुंचे, दुकान मालिकाें के आने से पहले ही वहां के स्थानीय लोगों ने बाल्टियों की मदद से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, मगर आग की लपटें बढ़ती देख दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल कर्मी पहुंचते तब तक 3 दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी, इस आग के कारण तीनों दुकानों में रखा 1 लाख से अधिक का माल जलकर खाक हो गया, वहीं सुबह के वक्त स्थानीय पुलिस जांच करने पहुंची, जिससे इस घटना के बारे में पता चल सके कि किन कारणों से दुकानों में आग लगी है।

Latest News