कमर्शियल प्लाजा में लगी भीषण आग, होटल और बैंक्वेट हॉल में चल रही थी पार्टी

गाजियाबादः गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना इलाके में सोमवार को एक कमर्शियल प्लाजा में भीषण आग लग गई। आग की सूचना फायर विभाग को करीब 2 बजे के आसपास मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और कई लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। जिस समय यह आग.

गाजियाबादः गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना इलाके में सोमवार को एक कमर्शियल प्लाजा में भीषण आग लग गई। आग की सूचना फायर विभाग को करीब 2 बजे के आसपास मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और कई लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। जिस समय यह आग लगी उस वक्त कमर्शियल प्लाजा के नीचे बने बैंक्वेट हॉल में एक पार्टी चल रही थी। गनीमत यह रही कि आग कमर्शियल प्लाजा के टॉप फ्लोर पर लगी थी, वह भी बाहर की तरफ।

फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके के सेक्टर-3 में रियल स्क्वायर नाम का एक कमर्शियल प्लाजा बना हुआ है। जिसमें किंसफोल्क होटल और बेंक्वेट हॉल है। सोमवार दोपहर 2 बजे फायर विभाग को आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर तीन गाड़ियों को रवाना किया गया और तब तक सामने की सोसाइटी से फायर फाइटिंग के पाइप को खींचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया।

चीफ फायर ऑफिसर राहुल पॉल ने बताया कि टीम ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी के जान के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। ऊपर के फ्लोर पर करीब 6 लोग थे, जिन्हें रेस्क्यू किया गया। नीचे बैंक्वेट हॉल में एक 50वीं सालगिरह की पार्टी चल रही थी, जिससे लोगों को बाहर निकल गया।

- विज्ञापन -

Latest News