विज्ञापन

Unnao में Chandra Shekhar Azad के जीवन को सर्मिपत बनेगा संग्रहालय : Deputy CM Brajesh Pathak

उन्नावः उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उन्नाव के बदरका में शहीद चंद्रशेखर आजाद को सर्मिपत संग्रहालय बनाया जाएगा, ताकि लोग उनके जीवन से प्रेरणा लें। आजादी के नायक रहे चंद्रशेखर आजाद की 117वीं जयंती के अवसर पर उन्नाव के बदरका में लगने वाले मेले में पहुंचे पाठक ने उनकी प्रतिमा.

उन्नावः उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उन्नाव के बदरका में शहीद चंद्रशेखर आजाद को सर्मिपत संग्रहालय बनाया जाएगा, ताकि लोग उनके जीवन से प्रेरणा लें। आजादी के नायक रहे चंद्रशेखर आजाद की 117वीं जयंती के अवसर पर उन्नाव के बदरका में लगने वाले मेले में पहुंचे पाठक ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हुए कहा, कि अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद ने भारत माता को आजाद कराने के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति देकर पूरी दुनिया को एक संदेश दिया था। पाठक ने कहा, कि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरु का दर्जा दिलाने का काम हो रहा है और वैश्विक पटल पर भारत तेजी से प्रगति कर रहा है।

उन्होंने कहा कि बदरका में आजाद को सर्मिपत संग्रहालय बनाया जाएगा, ताकि लोग उनके जीवन से प्रेरणा लें। बाद में पाठक ने ट्वीट किया, कि चंद्रशेखर आजाद अमर रहें। वीरता और साहस के पर्याय, अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की 117वीं जयंती के अवसर पर उनके पावन ग्राम बदरका (उन्नाव) में आयोजित उत्सव में शामिल हुआ।

चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को हुआ था। बदरका उनके पिता पंडित सीताराम तिवारी का पैतृक गांव था। आजादी की लड़ाई लड़ते हुए चंद्रशेखर आजाद ने 27 फरवरी 1931 को प्रयागराज में एक मुठभेड़ में ब्रिटिश हुकूमत के तीन पुलिसर्किमयों को मार गिराया था और जब उनके पास आखिरी गोली बची थी तो उन्होंने खुद को गोली मार ली थी। पाठक ने चंद्रशेखर आजाद के जीवन से जुड़ी स्मृतियों को सहेजने पर जोर दिया। उन्होंने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्र’ पर तंज कसते हुए इसे ‘कांग्रेस जोड़ो यात्र’ करार दिया। पाठक ने कहा कि कांग्रेस बुरी तरह से टूट चुकी है।

 

 

Latest News