वाराणसी ः वाराणसी से लखनऊ और वाराणसी से बहराइच का मार्ग विस्तार होने के कारण ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। जिससे सभी ट्रेनें अपने बदले समय से ही चलेंगी। मार्ग विस्तार का काम वाराणसी सिटी स्टेशन तक किया जाएगा। ट्रेन संख्या 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है। रेलवे प्रशासन के अनुसार यह ट्रेन अब 13:50 बजे की बजाय 14:05 बजे जाएगी। वहीं शुक्रवार से 31 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 14204 लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस लखनऊ से सुबह सात बजे चलकर वाराणसी 12:04 बजे पहुंचेगी। 14203 वाराणसी लखनऊ एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से चलकर 5:50 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
यहां से चलकर 22:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 14213 वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस संशोधित समय पर वाराणसी सिटी स्टेशन से 1:40 बजे छूटकर दो बजे वाराणसी होते हुए 9:45 बजे बहराइच पहुंचेगी। 26 अगस्त से एक नवंबर तक 14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस बहराइच से सुबह 5:15 बजे प्रस्थान कर 1:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यहां से छूटकर यह ट्रेन वाराणसी सिटी स्टेशन पर दोपहर दो बजे पहुंचेगी।