Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

BJP सरकार ने पिछड़ी जातियों को मुख्यधारा में लाने का किया काम : Brajesh Pathak

ललितपुरः उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आज ललितपुर में कहा कि भाजपा सरकार ने पिछड़ी जातियों को मुख्य धारा में लाने का काम किया है जिससे उनके जीवन में बदलाव आया है। उपमुख्यमंत्री ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कार्यालय में आयोजित सामाजिक न्याय सप्ताह तथा सहरिया जनजाति युवा सम्मेलन एवं रोजगार संगोष्ठी में भाग लिया । इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की हैं।

इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा सरकार ने पिछड़ी जातियों को मुख्यधारा में लाकर सभी वर्गों को पक्के निशुल्क मकान देने का कार्य किया है, जिससे उनके जीवन में बदलाव आया है। इसके अतिरिक्त गरीबों को माह में दो बार निशुल्क खाद्यान्न, आयुष्मान कार्ड के तहत पांच लाख तक का निशुल्क उपचार व जलजीवन मिशन के अंतर्गत सभी घरों में शुद्ध पेयजल भेजे जाने का कार्य किया है। उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन, निशुल्क शौचालय व साढ़े पांच लाख लोगों को नौकरी देने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि पहले समाजवादी पार्टी की सरकार में गरीबों की जमीनों पर अवैध कब्जे किये जाते थे, अब उन्हीं मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद जैसे माफियाओं को जेल में डाल दिया गया है। इसके उपरान्त उप मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत लखनपुरा के भौंरसिल स्थित गौवंश आश्रय स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया व तदोपरान्त कलैक्ट्रेट स्थित सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर सभी विभागों की प्रगति जानी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में निर्देश दिये कि सभी हैल्थ वैलनेस सेन्टरों पर बिजली का कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें और साथ ही साफ किया कि यदि मरीजों को बाहर की दवा लिखी गई, तो उन चिकित्सकों के विरुद्ध निश्चित तौर पर कार्यवाही होगी।

इसके उपरान्त वह पीडब्लूडी के सर्किट हाउस पहुंचे, जहां पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पुलिस की सलामी ली। इस अवसर पर सांसद अनुराग शर्मा, राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, एम.एल.सी बाबूलाल तिवारी, जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल सहित अधिकारी व भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version