कूड़े के साथ BJP का भी होगा सफाया: Akhilesh Yadav

कानपुर देहातः समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को कहा कि जमीनी मुद्दों के समाधान में पूरी तरह विफल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया करने के लिये जनता तैयार है। यादव ने रसूलाबाद कस्बे में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा सरकार जमीनी मुद्दों को पूरा करने में पूरी तरीके.

कानपुर देहातः समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को कहा कि जमीनी मुद्दों के समाधान में पूरी तरह विफल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया करने के लिये जनता तैयार है। यादव ने रसूलाबाद कस्बे में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा सरकार जमीनी मुद्दों को पूरा करने में पूरी तरीके से फेल रही है, जिसकी वजह से जनता ने बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है। जनता का आशीर्वाद समाजवादी पार्टी के साथ है। जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि आम जनता से जुड़े जमीनी मुद्दे जैसे कूड़ा,बंद पड़ी नालियां,जलभराव, सड़कों पर जानवर,महंगी बिजली, हाउस टैक्स पर चुनाव होने जा रहा है जबकि भाजपा इन मुद्दों पर बातें करना पसंद नहीं कर रही है। इस बार कूड़े के साथ-साथ भाजपा का भी सफाया होगा।

यादव ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री से पूछो कि शहरों में कूड़ा है तो कहते हैं तमंचा, उनसे पूछो कि नाली साफ नहीं हुई है तो वो कहते हैं तमंचा, उनसे कहो कि नौजवान बेरोजगार है तो कहते हैं तमंचा, उनसे कोई सवाल पूछो तो केवल तमंचा बोलेंगे। वह समाजवादी लोगों को अपराधी बताते हैं। अगर उन्होंने अपने मुकदमे वापस नहीं नहीं होते तो मुकदमों की बहुत लंबी लिस्ट थी।’’ उन्होने कहा कि प्रदेश के विभिन्न शहरों में चौड़ी चौड़ी सड़के बनना शुरु हुई थी। जितना समाजवादी सरकार में बनी उतनी ही बनी उसके आगे नहीं बढ़ी। एंबुलेंस जो चल रही वही एंबुलेंस है जो समाजवादियों ने दी थी। कोई नई एंबुलेंस नहीं चला पाए।

अखिलेश यादव ने कहा कि जो सुविधाएं कानपुर देहात के लोगों को मिलनी चाहिए। वो नहीं मिल रही हैं। महंगाई चरम पर है। खाद्यान्न, बिजली, डीजल और पेट्रोल महंगा है। इससे हर व्यक्ति परेशान है। जिसके चलते बीजेपी से जनता त्रस्त है। जनता से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं को लेकर बीजेपी सरकार कोई बात नहीं कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के लोगो अधिकारियों के साथ मिलकर लूट मचाए हुए हैं। इस बार जनता ने बीजेपी को हराने का मन बना लिया है।

- विज्ञापन -

Latest News