मीर्जापुर में ₹202 करोड़ की 660 विकास परियोजनाओं का सीएम ने किया लोकार्पण और शिलान्यास
मीर्जापुरः मां विंध्यवासिनी, मां कालीखोह और मां अष्टभुजी की कृपा पूरे उत्तर प्रदेश पर बरसती है। यहां पहले एक साल में जितने श्रद्धालु आते थे उससे कहीं अधिक केवल नवरात्रि में आने लगे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मां विंध्यवासिनी के धाम में भव्य कॉरीडोर का निर्माण हो रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं का विस्तार तो होगा ही साथ ही साथ बड़ी संख्या में नवजवानों के लिए रोजगार का भी सृजन होगा। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बाबू उपरौध इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनपद के लिए 202 करोड़ की 660 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल, राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य, अरुण सिंह और रामशकल, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, एमएलसी विनीत सिंह, विधायकगण रत्नाकर मिश्रा, रमाशंकर सिंह, अनुराग सिंह, डॉ विनोद कुमार बिंद और रिंकी कोल सहित बीजेपी एवं अपना दल के नेतागण मौजूद रहे।
आधी आबादी को पूरा सम्मान हर हाल में मिलना चाहिए : CM
अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि आधी आबादी को पूरा सम्मान हर हाल में मिलना ही चाहिए। उनके संकल्प को प्रदेश सरकार तमाम योजनाओं के माध्यम से पूरा कर रही है। सीएम योगी ने कहा कि आधी आबादी को नजरअंदाज करके कोई भी समाज समर्थ और सशक्त नहीं हो सकता। इसे नये भारत के शिल्पी प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में स्पष्ट कर दिया था, जब उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शुरुआत की। आजादी के 70 साल बाद पहली बार देश के अंदर लगा कि महिलाएं भी देश के राजनीतिक एजेंडा की मुख्य हिस्सा हैं।
पूरी दुनिया के लिए अनुकरणीय बने हैं नारी सशक्तिकरण की दिशा में उठाये गये कदम
सीएम ने कहा कि चाहे जनधन अकाउंट हो, उज्ज्वला योजना हो, सौभाग्य योजना, स्वास्थ्य बीमा कवर, आवास योजना हो या स्वामित्व योजना, इन सभी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने की शृंखला में देश की नई संसद बनने के उपरांत पहले ही सत्र में देश की आधी आबादी को वर्षों से चल रही उनकी मांग को नारी शक्ति वंदन अधिनियम के जरिए पूरा किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में उठाये गये कदम देश ही नहीं पूरी दुनिया के लिए अनुकरणीय बने हैं। दुनिया के आधी आबादी के सामने आगे बढ़ने का एक नया प्रकाशस्तंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रस्तुत किया है।
जीवन के समग्रता का दर्शन कराता तीनों माताओं का त्रिकोण
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा विंध्यवासिनी धाम नारी शक्ति के सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उदाहरण है। ये मां विंध्यवासिनी, मां अष्टभुजी और मां काली के त्रिकोण के रूप में हमें जीवन के समग्रता का दर्शन कराता है। नारी शक्ति के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव हमारे मन में हमेशा बना रहे इसी के लिए मां विंध्यवासिनी के धाम में भव्य कॉरीडोर का निर्माण कराया जा रहा है। पहले मां विंध्यवासिनी के धाम में एक साल में जितने श्रद्धालु आते थे, आज केवल नवरात्रि के अवसर पर उससे अधिक श्रद्धालु यहां आ रहे हैं।
प्रस्ताव बनाकर भेजें, जल्द बनेगा विश्वविद्यालय
मुख्यमंत्री ने कहा कि मीर्जापुर के विकास के लिए प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि जल्द से जल्द जमीन चिह्नित करके प्रस्ताव भेजें, जिसके बाद एक्ट बनाकर शीघ्रातिशीघ्र यहां विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि मीरजापुर और सोनभद्र के अनुसूचित जाति और जनजातियों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक एक आवास देने का कार्य होगा। सीएम योगी ने प्रदेश में चल रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि सरकार में कार्य करने की इच्छा शक्ति होती है तो परिणाम भी दिखते हैं।
जनपद मीरजापुर में ₹202 करोड़ की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास व महिलाओं को ‘विंध्य शक्ति सम्मान’ एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र तथा टूलकिट वितरण कार्यक्रम में… https://t.co/LEJx19U28d
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 30, 2023
सीएम ने नारी शक्ति का किया सम्मान
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं को प्रमाणपत्र, लैपटॉप एवं टूलकिट प्रदान किया। वहीं लोकसंगीत, शिक्षा, चिकित्सा, खेल, समाजसेवा, न्यायिक और सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 11 महिलाओं को विंध्य शक्ति सम्मान से सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने विंध्यवासिनी के दरबार में लगाई हाजिरी
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने मां विंध्यवासिनी देवी के मंदिर में विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। सीएम योगी ने यहां निर्माणाधीन विंध्य कॉरीडोर का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मुख्यमंत्री में मंदिर परिसर में बच्चों के साथ भी समय बिताया और उन्हें टॉफियां दी।