वाराणसीः रेलवे यार्ड की हो रही री-माडलिंग के कारण कैंट रेलवे स्टेशन पर एक सितंबर से 45 दिनों के लिए होगा ब्लाक। यार्ड री-माडलिंग की योजना जल्द ही मूर्तरूप लेगी। एक सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक ब्लाक लिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। वहीं परिचालन व्यवस्था को भी चरणबद्ध तरीके से सुचारू रखा जाएगा।
कैंट स्टेशन पर प्लेटफार्म सात नंबर को सरेंडर कर दिया गया है। यहां पटरियों को तोड़कर उसकी लंबाई बढ़ाई जा रही है। इस बारे में रेलवे बोर्ड स्तर पर विमर्श किया जा रहा है। उत्तर रेलवे के डीआरएम मनीष थपलल्याल ने बताय़ा है कि कैंट स्टेशन पर बीएनएआई और एएनआई के लिए एक सितंबर से 45 दिनों के लिए ब्लाक लिया जा रहा है। एक या दो दिन में ट्रेनों के शिफ्टिंग से जुड़ी सूचनाएं जारी कर दी जाएंगी।
वहीं, यार्ड री-माडलिंग का काम अब को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस काम के पूरे हो जाने से यात्रियों को सबसे बड़ी सुविधा यह रहेगी कि अब ट्रेनों के आउटर पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ट्रेनें प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए उपलब्ध हो जाएंगी।