विज्ञापन

155 देशों की नदियों के जल से रामलला का जलाभिषेक करेंगे CM Yogi

अयोध्याः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अप्रैल को 155 देशों की नदियों के जल से अयोध्या में रामलला का जलाभिषेक करेंगे। यह बात श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपर राय ने कहीं। राय ने कहा कि भगवान राम के दिल्ली के भक्त विजय जॉली के नेतृत्व में एक टीम 155 देशों.

अयोध्याः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अप्रैल को 155 देशों की नदियों के जल से अयोध्या में रामलला का जलाभिषेक करेंगे। यह बात श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपर राय ने कहीं। राय ने कहा कि भगवान राम के दिल्ली के भक्त विजय जॉली के नेतृत्व में एक टीम 155 देशों की नदियों का पानी आदित्यनाथ को सौंपेगी।

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर चल रहा है और मंदिर का गर्भगृह जनवरी 2024 को आम जनता के लिए खुलने वाला है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 23 अप्रैल को मणिराम दास छावनी सभागार में जल कलश की पूजा करेंगे। राय ने कहा कि रावी नदी का पानी हिंदुओं ने पाकिस्तान से दुबई भेजा था, जहां से इसे दिल्ली लाया गया।

Latest News