बुजुर्ग मरीजों को एक ही छत के नीचे मिलेगी सारी चिकित्सकीय सुविधा

वारणसी ः प्रधानमंत्री के सांसदीय क्षेत्र के बीएचयू में इलाज कराने आने वाले लोगों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्हें एक ही छत के नीचे सारी चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी। इसके लिए बीएचयू में जीरियाट्रिक केयर एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर (नेशनल एजिंग सेंटर) बनेगा। वहीं छह मंजिला भवन के लिए जमीन भी चिह्नित कर.

वारणसी ः प्रधानमंत्री के सांसदीय क्षेत्र के बीएचयू में इलाज कराने आने वाले लोगों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्हें एक ही छत के नीचे सारी चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी। इसके लिए बीएचयू में जीरियाट्रिक केयर एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर (नेशनल एजिंग सेंटर) बनेगा। वहीं छह मंजिला भवन के लिए जमीन भी चिह्नित कर ली गई है। इसके लिए 150 करोड़ रुपये की धन राशि जारी करवाई जाएगी।

उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जीरियाट्रिक केयर एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर (नेशनल एजिंग सेंटर) बन जाने से परेशानी दूर हो जाइगी।बीएचयू में रोजाना कई सौ बुजुर्ग इलाज कराने आते हैं, लेकिन कई बार उन्हें डाक्टर नहीं मिलते। जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए दिल्ली से केंद्रीय अफसरों की टीम बीएचयू आएगी।

सर सुंदरलाल अस्पताल स्थित पुराना पेट्रोल पंप के निकट करीब 1500 वर्गमीटर जमीन चिह्नित की गई है। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय को 150 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। सेंटर की क्षमता 200 बेड की होगी। यहां आठ विभाग स्थापित किए जाएंगे। उनके लिए डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे।

- विज्ञापन -

Latest News