उप्रः मुजफ्फरनगर के एक निजी स्कूल में शिक्षिका द्वारा दूसरे छात्रों से मुस्लिम छात्र की पिटाई कराने के मामले में योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सोशल मीडिया पर छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। इसके बाद स्कूल की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई भी शुरू कर दिया है। शिक्षा विभाग ने स्कूल के मानकों को लेकर कई बिदुओं पर कार्रवाई क्या है। इसके साथ ही आदेश जारी किया है कि जांच की प्रक्रिया पूरी होने तक स्कूल को बंद रखा जाए। स्कूल में पढ़ रहे छात्रों का दूसरे स्कूल में एडमिशन कराने के लिए शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया गया है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद इसको लेकर खूब राजनीति हो रही है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया है। आरोपी शिक्षिका तृप्ता त्यागी ने सफाई देते हुए कहा है कि उसका इरादा किसी की धार्मिक और सामाजिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। शिक्षिका ने कहा है कि वह दिव्यांग है और बच्चों को कंट्रोल करने के लिए ऐसा कदम उठाया था।