मुरादाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे पर भगवा गमछा गले में डालकर बाइक पर रैली निकाली. इस दौरान इन युवकों ने पार्कों में छापा मारकर कार्रवाई की और वहां बैठे प्रेमी-प्रेमिकाओं को पकड़ कर जबरन पुलिस के सामने उनकी कलाई पर प्रेमिका से राखियां बंधवाई और उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की। ये सब तब हुआ जब पुलिस प्रशासन की ओर से दावा किया गया था कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं हैं।
बजरंग दल के कार्यकर्ता रोहन सक्सेना ने अपने दर्जनों साथियों के साथ बिना हेलमेट के बाइक पर सवार होकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां को उड़ाई ही, इसके साथ ही ये लोग थाना मझोला इलाके के हर्बल पार्क में भी पहुंच गए, जहां बैठे प्रेमी प्रेमिकाओं को भी उन्होंने सार्वजनिक स्थल से पकड़ कर अपमानित किया. इस दौरान उन्होंने लड़कियों से लड़कों के हाथों पर राखी बंधवाई और उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.