बढ़ सकती है पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य की मुश्किलें! पति आलोक जांच कमेटी के सामने आज होंगे पेश

उप्रः उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और पति आलोक मौर्य के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन सदस्यीय जांच कमेटी के सामने सोमवार को आलोक पेश होंगे और अपना बयान दर्ज कराएंगे। आलोक ने एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए.

उप्रः उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और पति आलोक मौर्य के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन सदस्यीय जांच कमेटी के सामने सोमवार को आलोक पेश होंगे और अपना बयान दर्ज कराएंगे। आलोक ने एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए थे। आलोक आज जांच कमेटी को आरोपों के समर्थन में दस्तावेज या सबूत भी पेश करेंगे। इससे पहले आलोक मौर्य 9 अगस्त को जांच कमेटी के समक्ष पेश हुए थे।

आलोक मौर्य ने जांच कमेटी से 20 दिनों की मोहलत मांगी थी। इसके बाद जांंच कमेटी ने 28 अगस्त को फिर से पेश होने का आदेश दिया था। आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति मौर्य पर वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए थे। आलोक के बयान और साक्ष्यों के परीक्षण के बाद ही ज्योति मौर्य के बयान दर्ज होंगे। ज्योति मौर्य भी जांच कमेटी के अफसरों से मुलाकात कर चुकी हैं।

- विज्ञापन -

Latest News