अलीगढ़ में कांवड़ियों को बियर बाँटने वाले युवक पर पुलिस ने एफआईआर की दर्ज

अलीगढ़: रामघाट रोड पर कांवड़ियों के लिए शिविर लगाए गए, जहां पर दूध, फल, पानी के पाउच, कोल्ड ड्रिंक, समोसे आदि रखे गए। जिन्हें कांवड़ियों के लिए बांटा जा रहा है। वहीं गुरुवार शाम को कांवड़ियों को बीयर बांटने का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में एक युवक रोड पर रखकर कांवड़ियों को एक-एक.

अलीगढ़: रामघाट रोड पर कांवड़ियों के लिए शिविर लगाए गए, जहां पर दूध, फल, पानी के पाउच, कोल्ड ड्रिंक, समोसे आदि रखे गए। जिन्हें कांवड़ियों के लिए बांटा जा रहा है। वहीं गुरुवार शाम को कांवड़ियों को बीयर बांटने का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में एक युवक रोड पर रखकर कांवड़ियों को एक-एक बीयर की केन दे रहा है। पुलिस ने वीडियो की जानकारी प्राप्त की। बीयर बांटने का वीडियो रामघाट रोड पर किशनपुर चौराहे के पास का बताया गया है। एक्साइज विभाग ने पहले दुकानदार पर कार्रवाई की है कि इतनी मात्रा में बीयर एक साथ कैसे बेच दी गई। साथ ही जो व्यक्ति बीयर बांटते हुए दिखाई दे रहा है. उसके खिलाफ थाना क्वार्सी में अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और 14 केन बीयर बरामद किया है।

- विज्ञापन -

Latest News