Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बिना नंबर प्लेट दौड़ रहे वाहनों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

उप्रः बिना नंबर प्लेट के दौड़ने वाले ई रिक्शों पर पुलिस खास नजर रख रही है। जहां आज प्रदेश की राजधानी को जाम मुक्त रखने के लिए पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाले ई-रिक्शों की चालान कर रही जिससे शहर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने में जुट गई है। सड़क को घेरकर खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। कई ई रिक्शा चालक गलत ढंग से रिक्शा चलाते हैं और बड़ी बात ये है कि रिक्शे में नंबर प्लेट तक नहीं होती है।

बिना नंबर प्लेट चलने वाले ई रिक्शे कब किसकी जान के दुश्मन बन जाये कुछ नहीं कहा जा सकता है। वहीं, पुलिस अधिकारी या कर्मचारी का कोई ध्यान नहीं है। सड़कों पर चल रहे किसी भी ई-रिक्शा पर कोई नंबर नहीं है और न ही उनका रजिस्ट्रेशन है। बिना नंबर प्लेट चल रहे ई-रिक्शा अगर कोई भी सड़क दुर्घटना को अंजाम देकर भाग जाए तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। इस बारे में किसी भी पुलिस अधिकारी के पास सही जवाब नहीं है।

Exit mobile version