लखनऊः उत्तर प्रदेश प्रान्तीय पुलिस सेवा के 26 अफसरों की डीपीसी लोकभवन में आयोजित होगी। इसमें प्रमुख रूप से मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा, पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सहित केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय से आये अधिकारी शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, लोकभवन में होने वाली 28 पदों के लिए डीपीसी होनी है। लेकिन दो अफसरों के नाम लिफाफा बंद होने पर अब सिर्फ 26 पदों के लिए डीपीसी होगी। 1993 और 1994 बैच के 26 अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अफसर बन जाएंगे। इन 26 पदों में 1993 बैच के 16 अफसर और 1994 बैच के 10 अफसर शामिल हैं।
ये अधिकारी पीपीएस से आईपीएस बनेंगे
1993 बैच के अफसर जो पीपीएस से आईपीएस बनेंगे उनमें प्रदीप कुमार, विपुल श्रीवास्तव, हर गोविन्द मिश्रा, पंकज, विद्या सागर मिश्रा, घनश्याम, आनंद कुमार, राजेश कुमार, राम सुरेश, मोहम्मद तारिक़, रवि शकंर, डाक्टर एम पी सिंह, निधि सोनकर, बसंत लाल, सुशील कुमार, देवेन्द्र भूषण का नाम शामिल है।