विज्ञापन

निजी बस सड़क किनारे खाई में गिरी; 20 लोग हुए घायल

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश): शामली जिले के गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र के गंधेवड़ा गांव के पास बृहस्पतिवार को एक निजी बस सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे में कम से कम 20 लोग घायल हो गये। थाना प्रभारी अजय वीर के अनुसार, गंगोह से शामली आ रही एक निजी यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई.

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश): शामली जिले के गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र के गंधेवड़ा गांव के पास बृहस्पतिवार को एक निजी बस सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे में कम से कम 20 लोग घायल हो गये।

थाना प्रभारी अजय वीर के अनुसार, गंगोह से शामली आ रही एक निजी यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे 20 यात्री घायल हो गए।  उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय नेता भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य का जायजा लिया। शामली के जिलाधिकारी रविंदर सिंह भी घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे।

Latest News