बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को लगभग एक सप्ताह पुराना सड़ा गला एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी भरे गड्ढे में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस क्षेत्रधिकारी नगर गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि आज कनवारा बाईपास पर भूरागढ़ मार्ग के किनारे पानी भरे एक गड्ढे में शव पड़ा होने की सूचना पर सभी पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी अधिकारियों और फील्ड यूनिट द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को बाहर निकल गया जो बिल्कुल गल गया और लगभग 7 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि शव कब्जे में लेकर शिनाख्त हेतु सुरक्षित रखा गया, जिसकी पहचान और पोस्टमार्टम के बाद आगे विधिक कार्रवाई होगी।