महोबाः उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में टीचर की डांट से क्षुब्ध होकर 17 वर्षीय एक छात्र ने गुरूवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने बताया कि कबरई के विवेक नगर के निवासी अमित कुमार साहू की पुत्री अंजलि कस्बे के ही इंटर कालेज की 11वीं क्लास की छात्र थी और गुटखा खाने की लत थी। बताया गया है कि इस संबंध में अन्य छात्रओं से मिली शिकायत पर आज स्कूल में टीचर ने उसके बस्ते की तलाशी ली, जिसमें टीचर ने गुटखा का पैकेट भी बरामद किया। इसके बाद अध्यापक ने उसके पिता को स्कूल में बुलाकर इस मामले की शिकायत की और नाराजगी व्यक्त करते हुए टीचर ने अंजलि को उसके पिता के हवाले कर गुटखा की लत छूटने के उपरांत ही उसे कालेज भेजने की हिदायत देते हुए घर भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छात्र घर वापस तो आ गई किन्तु डांटे जाने से आहत अंजलि अपने कमरे में पहुंच कर फांसी के फंदे पर झूल गई। किशोरी के कमरे से काफी देर तक कोई आहट न मिलने पर परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो अंजलि को फांसी पर लटकते पाया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छात्र के शव को फांसी के फंदे से उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- बहराइच: तीन चोर 13 मोबाइल और एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार