बहराइच: तीन चोर 13 मोबाइल और एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार

बहराइचः उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के थाना फखरपुर की पुलिस ने तीन लोगों को चोरी के 13 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गए अभियुक्तों के पास से एक किलो 800 ग्राम चरस भी बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि कुछ दिनों से थाना फखरपुर इलाके.

बहराइचः उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के थाना फखरपुर की पुलिस ने तीन लोगों को चोरी के 13 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गए अभियुक्तों के पास से एक किलो 800 ग्राम चरस भी बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि कुछ दिनों से थाना फखरपुर इलाके में मोबाइल चोरी की वारदात काफी बढ़ गई थी। इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने चोरों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। एसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक राज नारायण त्रिपाठी, एसआई अमित सिंह, शैलेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार, अभय नंदन, संतोष कुमार और कमलेश कुमार की टीम आरोपियों पर नजर रख रही थी।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बुधवार को थाना क्षेत्र के मरौचा बौंडी मार्ग पर तीन लोगों को पकड़ा गया। इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से चोरी के 13 मोबाइल और एक किलो 800 ग्राम चरस तथाकथित 1270 रुपए नकदी भी मिली है। पूछताछ में इनकी पहचान मध्य प्रदेश राज्य के ललितपुर जिला के महरौनी थाना क्षेत्र के ग्राम सिगेपुर निवासी विश्वास पुत्र देवी सिंह, भोपाल के बैरसिया गांव निवासी कोहिनूर पुत्र सिकरेती और बानूर पुत्र सिकरेती के रूप में हुई है। तीनोँ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी मजदूरी के बहाने क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

- विज्ञापन -

Latest News