कौशांबी। कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस क्षेत्रधिकारी अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने रविवार को बताया कि जिले के कौशांबी थाना क्षेत्र के दुल्हनियापुर गांव में रहने वाले पिंटू नामक व्यक्ति की बारात शनिवार को कोखराज इलाके में आई थी। उन्होंने बताया कि विवाह स्थल पर संगीत यंत्र के हाईटेंशन तार के संपर्क में आने के कारण करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सतीश (18) और दो सगे भाइयों रवि (20) एवं राजेश (18) के रूप में की गई है। विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।