बरेलीः बरेली जिले के फरीदपुर क्षेत्र में एक ट्रक की चपेट में आने से ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) मुकेश मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार रात को शिवकुमार (30) धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जा रहा था। रास्ते में मकरंदपुर के पास एक ट्रक ने उसके वाहन को टक्कर मार दी। इस घटना में शिवकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ मौजूद दो अन्य ग्रामीण घटना में बाल-बाल बच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी ट्रक चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढे़ं : फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत श्री राम जन्म भूमि पहुंच कर किया प्रभु श्रीराम का दर्शन, बोलीं, ‘आज मैं राममयीहूँ’