फरुखाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 की मौत, 25 गंभीर घायल

फरुखाबाद: उत्तर प्रदेश में फरुखाबाद जिले के अमृतपुर क्षेत्र में रविवार को एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो बालिकाओं की मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम खुशहाली नगला निवासी सदाराम के बेटे का अन्नप्राशन कार्यक्रम गांव समीपवर्ती बरम देव बाबा स्थल पर होना था। गांव.

फरुखाबाद: उत्तर प्रदेश में फरुखाबाद जिले के अमृतपुर क्षेत्र में रविवार को एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो बालिकाओं की मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम खुशहाली नगला निवासी सदाराम के बेटे का अन्नप्राशन कार्यक्रम गांव समीपवर्ती बरम देव बाबा स्थल पर होना था। गांव से एक ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 27 लोग सवार होकर बरम देव बाबा स्थल के लिए रवाना हुए। इस बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर का ब्रेक फेल हो गया और अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलट गई।

इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार सौम्या (9) तथा संदया (8) की दबकर मौत हो गई। इसके अलावा ट्रैक्टर में सवार 25 महिलायें बच्चे घायल हो गए जिन्हे राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए पहुंचाया गया। इसके साथ ही यहां से गंभीर रुप से घायल 11 लोगों को रेफर करके फरुखाबाद के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में, चिकित्सा उपचार के लिए भेजा गया।

 

 

 

- विज्ञापन -

Latest News