विज्ञापन

झांसी में बारातियों से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, 35 घायल

उत्तर प्रदेश में झांसी के मोंठ थानाक्षेत्र में शुक्रवार को बारातियों से भरी एक बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

झांसी: उत्तर प्रदेश में झांसी के मोंठ थानाक्षेत्र में शुक्रवार को बारातियों से भरी एक बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक की मौत हो गयी है और करीब 35 अन्य घायल हैं। घायलों में दूल्हा-दुल्हन भी शामिल हैं। मोंठ क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि झांसी-कानपुर हाइवे पर मोंठ थानाक्षेत्र में एक बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में 35 लोग घायल हो गये हैं और एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के साथ राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को सीएचसी मोंठ लाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को झांसी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है । बाकी का इलाज सीएचसी में जारी है। सिंह ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जरूरी विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Latest News