सहारनपुर (उप्र): सहारनपुर में पुलिस ने स्वापक रोधी बल (एएनटीएफ) की मेरठ इकाई के साथ मिलकर दो तस्करों को पकड़कर उनके कब्जे से 60 लाख रुपये से अधिक मूल्य की चरस जब्त की। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी।
सहारनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) सागर जैन ने पीटीआई-भाषा को बताया, मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जारी अभियान के तहत मंडी पुलिस और एएनटीएफ द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई के तहत पीर वाली गली के पास से दो कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान नेपाल के गणोशपुर के लोहरौला गांव निवासी महेंद्र भर और शामली के कैराना निवासी शादाब उर्फ हक्कल के रूप में हुई है।
उनके मुताबिक, पूछताछ के दौरान महेंद्र भर ने कुबूल किया कि वह नेपाल से चरस की तस्करी लाता था और नशीले पदार्थ को शादाब को देता था, जो इसे सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद और अन्य इलाकों में बेचता था।
पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ की कीमत बाजार में 60 लाख रुपये से अधिक है।