विज्ञापन

यूपी लीग: मेरठ ने लखनऊ को 91 रन से रौंदा

कानपुरः माधव कौशिक (84 नाबाद) की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से मेरठ मावेरिक्स ने यूपी टी20 लीग के रोमांचक मुकाबले में गुरूवार को लखनऊ फाल्कन्स को 91 रन से हरा दिया। ग्रीनपार्क मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ ने आठ विकेट पर 193 रन बनाये जिसके जवाब में लखनऊ फाल्कन्स 102 रनों पर सिमट.

- विज्ञापन -

कानपुरः माधव कौशिक (84 नाबाद) की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से मेरठ मावेरिक्स ने यूपी टी20 लीग के रोमांचक मुकाबले में गुरूवार को लखनऊ फाल्कन्स को 91 रन से हरा दिया। ग्रीनपार्क मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ ने आठ विकेट पर 193 रन बनाये जिसके जवाब में लखनऊ फाल्कन्स 102 रनों पर सिमट गयी। लखनऊ को सस्ते में समेटन में मेरठ के यश गर्ग (3/9), कुलदीप कुमार (3/16) और अभिनव तिवारी (3/21) की भूमिका अहम रही। इस जीत के साथ मेरठ मावेरिक्स ने प्रतियोगिता के लीग चरण को 10 मैचों में 15 अंकों के साथ समाप्त किया और मजबूत रन रेट के कारण अंकतालिका में शीर्ष में रहने का दावा किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ मावेरिक्स को पहला झटका पार्थ जैन (1) के तौर पर पहले ही ओवर में लगा मगर उवैश अहमद (44) ने पारी की कमान संभाली और उन्हें माधव कौशिक (84) का साथ मिला, जिससे छह ओवर की समाप्ति तक मेरठ मावेरिक्स का स्कोर 80/0 हो गया। सातवें ओवर में नदीम की गेंद पर डीप में कैच आउट होने के बाद उवैश अहमद की पार्टी खत्म हो गई। 12वें ओवर में शौर्य सिंह की गेंद पर आउट होने से पहले रिंकू सिंह ने 24 रनों की तेज पारी खेली। रोहित राजपाल भी ज्यादा प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे, जीशान अंसारी ने उन्हें आउट कर दिया। माधव कौशिक ने 35 गेंदों में महत्वपूर्ण अर्धशतक पूरा किया, जिससे मेरठ मावेरिक्स का स्कोर 15 ओवर में 154/4 हो गया।

17वें ओवर में अनिकेत सेठ (0), युवराज यादव (0) और अंश द्विवेदी (0) आउट हुये। माधव कौशिक ने बिना किसी डर के पारी को आगे बढ़ाया। जवाब में लखनऊ फाल्कन्स ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन जल्दी-जल्दी दोनों ओपनर खो दिए। पांचवें ओवर में लगातार गेंदों पर आराध्या यादव (3) और सावन सिंह (0) को आउट करते हुए कुलदीप ने शानदार स्पैल डाला। पावरप्ले के अंत में लखनऊ फाल्कन्स 57/4 पर संघर्ष कर रहा था। विकेटों के पतझड़ के बीच आंजनेय सूर्यवंशी (22) अच्छे दिख रहे थे, लेकिन सातवें ओवर में उभयलिंगी स्पिनर अभिनव तिवारी ने उन्हें भी पीटकर पवेलियन वापस भेज दिया। अली जफर (20) और जीशान अंसारी (2) तिवारी के दूसरे और तीसरे शिकार बने, जिससे 12.2 ओवर में स्कोर 97/7 हो गया। सत्य प्रकाश (24) ने थोड़ा संघर्ष किया लेकिन यश गर्ग ने विकास सिंह (1), विनीत दुबे (3) और पुनीत चौधरी (0) के विकेट झटक कर 15.2 ओवर में लखनऊ की पारी 102 रन पर समेट दी।

Latest News