Uttar Pradesh Accident : बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुंड परसिया गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार के डम्पर से टकराने के बाद खाई में पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
डंपर से टकराने के बाद कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत,
अधिकारियों के अनुसार, कार लोगों को लेकर बलिया से बैरिया जा रही थी, तभी बुधवार रात करीब नौ बजे बलिया-बैरिया राजमार्ग पर उसकी टक्कर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से हो गई। टक्कर के बाद कार सड़क से उतरकर खाई में पलट गई। एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोग उनकी मदद के लिए मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
घटना की जांच शुरू
पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने गुरुवार को बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जितेंद्र पटेल (32) को मृत घोषित कर दिया और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।