भदोही ः भदोही जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाने में तैनात एक मुख्य आरक्षी का एक महिला से कथित अश्लील बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने यह जानकारी दी। मुख्य आरक्षी द्वारा पुलिस की वर्दी में एक महिला से अश्लील हरकत करने संबंधी डेढ़ मिनट का वीडियो रविवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया।
भदोही की पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने रविवार देर रात बताया कि शहर कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी श्याम सुंदर यादव का एक महिला से वीडियो कॉल पर अश्लील बातचीत एवं हरकत करने का वीडियो सामने आने के बाद उसे निलंबित कर मामले की विभागीय जांच का आदेश दिया गया है। कात्यायन के मुताबिक, उक्त वीडियो लगभग एक सप्ताह पहले का बताया जा रहा है और यह रविवार को कई सोशल मीडिया मंचों पर वायरल हो गया। कात्यायन ने बताया उक्त वीडियो की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भुवनेश्वर कुमार पांडेय को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।