Today Punjab Weather : पंजाब में आज सुबह से ही भारी बारिश देखने को मिल रहा है। सुबह कई जिलों में बारिश हुई। बता दे कि मौसम विभाग ने आज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है ऐसे में पंजाब के मौसम में अधिकतम तापमान में 1.1 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है।
एक सप्ताह तक मौसम रहेगा शुष्क
बता दे वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के सक्रिय होने के बाद मौसम के तापमान में गिरावट देखी गयी है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार यह गिरावट आज भी जारी रहेगी, लेकिन इसके बाद एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने वाला है। इस दौरान मौसम में थोड़ा सुधार होगा।
IMD का बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
IMD के अनुसार आज पंजाब के इन इन जिलो में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें मानसा और बठिंडा, लुधियाना, पठानकोट, तरनतारन, जालंधर, कपूरथला, गुरदासपुर, एसएएस नगर, संगरूर, पटियाला, बठिंडा, अमृतसर, रूपनगर, नवांशहर और मानसा में बारिश की येलो अलर्ट जारी किया गया है।